PO Cell ने बरोटीवाला व बद्दी में धरे 2 उद्घोषित अपराधी

Friday, Mar 31, 2017 - 11:01 PM (IST)

चम्बा: जिला पुलिस का पी.ओ. सैल जहां एक के बाद एक मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने में सफल हो रहा है, वहीं सैल ने एक उद्घोषित अपराधी को बद्दी से तो दूसरे को बरोटीवाला में धरा है। दोनों उद्घोषित अपराधियों को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एस.पी. चम्बा वीरेंद्र तोमर ने बताया कि अरुण कुमार पुत्र उदर सिंह निवासी गांव बुलेड़ डाकघर खुलावल तहसील संधोल जिला मंडी के खिलाफ वर्ष, 2007 में मारपीट व दंगा करने का मामला दर्ज हुआ था। मामले में अदालत से जमानत मिलने के बाद अरुण कुमार अदालत में पेश ही नहीं हुआ जिसके चलते अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया, ऐसे में उसे पकडऩे का जिम्मा पुलिस के पी.ओ. सैल को सौंपा गया। पुलिस के इस सैल ने वीरवार को सूचना के आधार पर अरुण कुमार को बद्दी में धर-दबोचा। 

चोरी की एक वारदात में नामजद था आरोपी
दूसरा मामला वर्ष, 2013 का है। नगर के हरदासपुरा मोहल्ला में चोरी की एक वारदात में विपिन कुमार पुत्र जर्म सिंह निवासी गांव पुंडाला डाकघर कोलका तहसील चम्बा जिला चम्बा के खिलाफ वर्ष, 2013 में मामला दर्ज किया गया। मामले में नामजद होने के बाद से ही विपिन कुमार अपने घर से गायब था। बीते 4 वर्षों के दौरान उसने जिला चम्बा में किसी के भी साथ सम्पर्क नहीं किया क्योंकि उसका कोई भी घरवाला नहीं है, ऐसे में पुलिस के लिए विपिन को तलाशना बेहद मुश्किल काम था। पी.ओ. सैल ने अपने सूत्रों को प्रभावी ढंग से सक्रिय किया जिसके परिणामस्वरूप वीरवार को सोलन जिला के बरोटीबाला में  विपिन को धर-दबोचा। एस.पी. चम्बा वीरेंद्र तोमर ने मामलों की पुष्टि की है।