PO Cell ने दबोचा उद्घोषित अपराधी, हत्या के मामले में था फरार

Sunday, Mar 18, 2018 - 12:43 AM (IST)

चम्बा: वर्ष 2002 में हत्या के एक मामले में नामजद उद्घोषित अपराधी को पुलिस के पी.ओ. सैल ने धर दबोचा है। लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचने में कामयाब रहे उक्त उद्घोषित अपराधी को पी.ओ. सैल ने लुधियाना में पकड़ा है। पुलिस टीम ने शनिवार को उसे चम्बा पहुंचाया और रविवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका भुटुंगरु ने बताया कि आरोपी भगवान दास पुत्र जोध सिंह निवासी गांव मंझाटा डाकघर उल्लांसा तहसील भरमौर के खिलाफ वर्ष 2002 में एक बच्चे की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जब पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया तो आरोपी बार-बार अदालत से गैर-हाजिर रहा, जिस पर अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया। 

पी.ओ. सैल ने जाल बिछाकर धरा अपराधी
पुलिस ने मामले की जिम्मेदारी पी.ओ. सैल को सौंपी। इस बाद पी.ओ. सैल की टीम नेउक्त उद्घोषित अपराधी को धर-दबोचने के लिए जाल बिछाया। सैल की सक्रियता का सुखद परिणाम उस समय निकला जब लुधियाना के कादिमा जिला से उसने भगवान दास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। शनिवार शाम को उसे चम्बा पहुंचाया और रविवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Punjab Kesari