PO Cell ने धरा उद्घोषित अपराधी, इस मामले में चल रहा था फरार

Friday, Aug 17, 2018 - 10:40 PM (IST)

चम्बा: जिला पुलिस के पी.ओ. सैल ने अदालत में चल रहे चैक बाऊंस मामले में अदालत में पेश न होने पर अदालत द्वारा बीते माह उद्घोषित किए गए अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल कर अपनी मुस्तैदी का फिर से प्रमाण पेश किया है। धरे गए उद्घोषित अपराधी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उद्घोषित अपराधी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने की है। उन्होंने बताया कि फतेह मुहम्मद पुत्र निजाम मोहम्मद निवासी गांव पलूई तहसील जिला चम्बा के खिलाफ चैक बाऊंस होने का मामला एक बैंक द्वारा दर्ज करवाया गया था। मामला अदालत में पहुंचा तो कई पेशियों में फतेह मुहम्मद पेश नहीं हुआ।

सुंगल से दबोचा उद्घोषित अपराधी
अदालत ने इस बात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जुलाई माह की 16 तारीख को उसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। परिणामस्वरूप फतेह मुहम्मद को पकडऩे का जिम्मा पुलिस के पी.ओ. सैल को सौंपा गया। पी.ओ. सैल को उसके सुंगल में होने की जानकारी मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे वीरवार की शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर सुंगल से दबोच लिया गया। पुलिस ने उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया तो साथ ही उसके खिलाफ पुलिस थाना चम्बा में अदालती अवमानना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 174(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को फिर से उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Vijay