PO Cell ने दबोचा भगौड़ा अपराधी, चैक बाऊंस मामले में था फरार

Thursday, Jul 12, 2018 - 10:21 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): पी.ओ. सैल द्वारा एक भगौड़े उद्घोषित अपराधी को ढाबण में दबोचा गया है। मोहम्मद नजीम पुत्र तालिब हुसैन निवासी गांव डडोह, डाकघर ढाबण, तहसील बल्ह जो हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की गागल शाखा के वर्ष 2015 के चैक बाऊंस के मामले में वांछित था, उसे सुंदरनगर की कोर्ट नंबर 2 के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा पिछले महीने भगौड़ा उद्घोषित कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने मंडी पी.ओ. सैल को उक्त भगौड़े को पकडऩे का जिम्मा सौंपा था।


पी.सी. सैल के ए.एस.आई. ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एच.एस.सी. जीत राम, मोहिंद्र सैनी व दिनेश चौधरी के दल ने इस भगौड़े उद्घोषित अपराधी को ढाबण में गिरफ्तार कर बी.एस.एल. कालोनी थाना पुलिस के हवाले किया। वीरवार को बी.एस.एल. कालोनी थाना पुलिस ने इस भगौड़े उद्घोषित अपराधी को सुंदरनगर कर कोर्ट नंबर 2 के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां उसे उसे एक दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Vijay