पी.ओ. सैल ने धरा उद्घोषित अपराधी, इस मामले में चल रहा था फरार

Sunday, Oct 15, 2017 - 08:36 PM (IST)

चम्बा: अदालत द्वारा 9 सितम्बर, 2017 को भगौड़ा घोषित किए गए अपराधी को पी.ओ. सैल ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। एस.पी. चम्बा वीरेंद्र तोमर ने बताया कि पी.ओ. सैल चम्बा की टीम ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को गांव टप्पर डाकघर शेरपुर तहसील डल्हौजी जिला चम्बा से दबोचा है। उन्होंने बताया कि अदालत ने कोर्ट में लगातार हाजिर न होने की स्थिति में नंद लाल पुत्र बिदो राम निवासी गांव टिपरा परगना चम्बा को 9 सितम्बर को भगौड़ा घोषित किया था, जिसे पकडऩे में पुलिस ने सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि अपराधी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 

केबल चोरी का है मामला 
एस.पी. के अनुसार अपराधी के ऊपर वर्ष 2009 से केबल चोरी का एक मामला चल रहा था। इस पर उसे जमानत मिलने के बाद अपराधी कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसे 9 सितम्बर को अदालत ने भगौड़ा घोषित किया था। भगौड़े अपराधी को पकड़ने की जिम्मेदारी पी.ओ. सैल चम्बा के इंचार्ज हामिद मोहम्मद, कांस्टेबल नितेंद्र, कांस्टेबल राजेश और महिला कांस्टेबल रीना को सौंपी थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है।