9 साल बाद हत्थे चढ़ा मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाला

Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:38 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी)- बल्ह से मोबाइल टावर की बैटरियां चुराने वाला करीब 9 साल के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पीओ सैल मंडी टीम को चोर गिरोह के एक भगौड़े सदस्य को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पीओ सैल टीम ने आरोपी को लुधियाना के जीवन सिंह नगर से गिरफ्तार कर बल्ह पुलिस के हवाले किया है। जानकारी के अनुसार 2009 में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बल्ह थाना के अंतर्गत मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी होने का मामला सामने आया था जिस में पुलिस ने चार व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई थी और मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई लेकिन कुछ समय बाद व्यक्तियों को अदालत से जमानत मिल गई। एक आरोपी मंडी जिला के भयुली और अन्य तीन लुधियाना के रहने वाले थे। जिस में दो व्यक्ति कोर्ट केस चलने पर निरंतर कोर्ट में पेश होते रहे और अन्य दो अदालत में पेस नहीं हो सके और कोर्ट ने उन्हें मामले में भगौडा धोषित कर दिया। और पीओ सैल टीम को उन्हें पकड़ने का जीमा सौंपा गया। 

 

गुप्त सूचना के तहत कार्रवाई
टीम को गुप्त सूचना मिली थी की आरोपी सरबजीत सिंह पुत्र गुरुबचन सिंह लुधियाना में किसी मकान में रह रहा है तो पीओ सैल टीम ने वहा पहुंच कर उसे धर दबोचा। दूसरे फरार आरोपी की दिसंबर 2017 में किसी बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है। वही अब टीम ने पकड़े गए आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए बल्ह पुलिस के हवाले कर दिया है। जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पीओ सैल टीम में ओम प्रकाश, जीतराम, महेंद्र सैनी और दिनेश चौधरी मौजूद थे।

Ekta