प्रधानमंत्री की रैली के स्थान का चयन शीर्ष नेतृत्व के हाथ : जयराम

Friday, Sep 09, 2022 - 07:37 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुजानपुर में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद से प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। सुजानपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित रैली को सुजानपुर से मंडी शिफ्ट करने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए दो-तीन स्थानों का चयन किया जाता है। उसके उपरांत व्यापक रूप से चर्चा होने के बाद ही जगह निश्चित की जाती है। उन्होंने कहा कि रैली के स्थान का चयन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करता है। जब उनसे पूछा गया कि जिला हमीरपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता या केन्द्रीय मंत्री दौरा करेंगे तो उन्होंने कहा कि दौरे तो होंगे ही। वैसे तो जिले में पहले ही केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस बार भाजपा नया इतिहास रचने जा रही है। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो 10 गारटियां उन्होंने दी हैं वे पहले राजस्थान व छत्तीसगढ़ में लागू करवा लें, उसके बाद हिमाचल के बारे में सोचे क्योंकि उनकी अपनी ही कोई गारंटी नहीं तो बाकियों को क्या गारंटी देंगे।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ काम कर रही है, जबकि कांग्रेस बयान देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदारता से प्रदेश को काफी लाभ हुआ है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Kuldeep