कुल्लू दशहरा उत्सव : पीएम मोदी ने लिया भगवान रघुनाथ जी का आशीर्वाद, देवलुओं ने सम्मान के तौर पर दी ये खास भेंट

Wednesday, Oct 05, 2022 - 05:34 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल्लू के रथ मैदान में पहुंचकर दशहरा उत्सव में शिरकत की। रघुनाथ जी के रथ के पास पहुंचकर उन्होंने अधिष्ठाता रघुनाथ जी को प्रणाम किया। देवलुओं ने रघुनाथ जी के रथ से निकालकर सम्मान व आशीर्वाद के रूप में प्रधानमंत्री को पवित्र दुपट्टा दिया। प्रधानमंत्री की कुल्लवी टोपी में भी रघुनाथ जी सेवा में पहुंचने पर एक दुपट्टा बांधा गया। प्रधानमंत्री इस दौरान एक पहाड़ी व्यक्ति व देवलू के रूप में नजर आए। प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हजारों लोगों की भीड़ के बीच गए और सभी देवी-देवताओं से आशीर्वाद लिया। रथ मैदान में प्रधानमंत्री रघुनाथ जी के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह और कारदार दानवेंद्र सिंह व राजपरिवार के अन्य लोगों से भी मिले। रथ मैदान से अटल सदन में बने मंच की ओर लौटते समय प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन भी स्वीकार करते रहे। 

प्रधानमंत्री ने खींची रघुनाथ जी के रथ की डोर 
प्रधानमंत्री की मौजूदगी ने दशहरा उत्सव की महत्ता को इस बार कई गुणा बढ़ा दिया। प्रधानमंत्री के साथ कुल्लू दशहरा उत्सव में राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सुरेश कश्यप, अविनाश राय खन्ना भी मौजूद रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में एम्स के साथ अन्य प्रोजेक्टों के उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए भी कुल्लू दशहरा उत्सव का जिक्र किया और कहा कि मुझे इस बार कुल्लू दशहरा उत्सव में भाग लेने का सौभाग्य मिला है। इस दौरान सैंकड़ों देवी-देवताओं और रघुनाथ जी का आशीर्वाद भी मिलेगा। प्रधानमंत्री का कुल्लू के रथ मैदान में हजारों लोगों ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने रघुनाथ जी के रथ की डोर को भी खींचा। नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कुल्लू के दशहरा उत्सव में शिरकत की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay