PM मोदी ने CM जयराम से फोन पर जाना हिमाचल का हाल, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

Wednesday, Sep 26, 2018 - 08:21 PM (IST)

शिमला (विकास): भारी बारिश से हिमाचल में आई त्रासदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात कर हिमाचल में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली है तथा प्रदेश केा हरसंभव मदद का दिया भरोसा है। वहीं मुख्यमंत्री ने रैस्क्यू के लिए केंद्र से तीन हैलीकॉप्टर देने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया तथा अवगत करवाया कि बुधवार को दिन भर चले रैस्क्यू ऑप्रेशन से अभी तक 898 लोगों को रैस्क्यू किया गया है। भारी तादाद में रोहतांग टनल के माध्यम से कोकसर और सिस्सू से भी फंसे हुए लोगों को निकाला गया है। वहीं बारालाचा से निकाले गए लोगों में 4 से 5 लोगों की स्थिति गंभीर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि चम्बा के होली में फंसे बच्चों में से करीब 100 बच्चों को सड़क मार्ग से चम्बा भेजा गया है ।

Vijay