PM मोदी ने दिखाया स्वरोजगार का रास्ता, 12481 लोगों ने लिया मुद्रा ऋण

Tuesday, Jul 17, 2018 - 04:46 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला में बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार प्रदान करवाने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा 12481 मुद्रा लोन दिए गए हैं। बैंकों द्वारा दिए गए इस ऋण से युवाओं ने अपना रोजगार खुद चुना और आर्थिक रूप से मजबूत भी हुए। मंडी में पंजाब नैशनल बैंक के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सांसद रामस्वरुप शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए बैंकों से सस्ती दर पर मुद्रा लोन देने की योजना लांच की तथा इस योजना के तहत जिला मंडी के 12481 युवाओं ने ऋण लेकर अपना रोजगार शुरू किया। 


इसके अलावा बैंकों में जन-धन के तहत 97775 खाते खोले गए जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन योजना के तहत 158142 खाते खोले गए हैं। पीएम जीवन ज्योति सुरक्षा योजना के तहत जिलाभर में विभिन्न बैंकों में 34107 और  अटल पैंशन योजना के तहत 6676 बैंक अकाऊंट खोले गए हैं। मुद्रा लोन देने के मामले में पंजाब नैशनल बैंक सबसे आगे है जिसने 9622 खाते खोले हैं जबकि अटल पैंशन योजना में 2406 खाते खोलकर नया रिकॉर्ड बनाया है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि हिमाचल ग्रामीण बैंक ने भी मुद्रा योजना के तहत 1410 और अटल पैंशन योजना के 2132 खाते खाले हैं। 

Ekta