PM मोदी की बिलासपुर रैली, पुलिस का नया इम्तिहान शुरू

Monday, Oct 02, 2017 - 04:19 PM (IST)

बिलासपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 अक्तुबर मंगलवार को होने वाली रैली पुलिस प्रशासन के लिए एक नया इम्तिहान है।  पुलिस प्रशासन ने इस रैली को लेकर यातायात नियमों की पूरी तैयारी की है। अगर इस रैली में अाप भाग लेने की सोच रहे है तो अपने घर से निकले से सबसे पहले अपना ट्रैफिक एक बार जरुर जांच ले। जानकारी के मुताबिक बाहरी राज्यों से अाई गाडिय़ों पर भी यह नियम लागू है। इस नियम की अवहेलना करने वालों पर पुलिस अपना शिकंजा कसेगी । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अंजूम आरा ने कहा जनसभा से संबंधित भारी वाहन जो कि हमीरपुर व कांगड़ा की तरफ से आने वाले हैं को चांदपुर, कोठी चौक व राजकीय प्राथमिक पाठशाला बामटा से पीछे खड़े करने की हिदायत दी जाती है। इसकी तरफ से छोटे वाहनों को खड़ा करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर के खेल मैदान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर के खेल मैदान , जल क्रिड़ा केंद्र के मैदान, मुक्तिधाम, उसके साथ लगते मैदान, एचआरटीसी , कालेज मैदान व आईटीआई परिसर का चयन किया गया है। इसी तरह नौणी, चंडीगढ़, शिमला व सोलन की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को पुलिस लाईन लखनपुर के मैदान में खड़ा करने का प्रावधान किया गया है।

भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक
उन्होंने कहा जनसभा से संबंधित छोटे वाहनों के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला डियारा सेक्टरव नगर पालिका परिसर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर के खेल मैदान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर के खेल मैदान , जल क्रिड़ा केंद्र के मैदान, मुक्तिधाम, उसके साथ लगते मैदान, एचआरटीसी व कालेज मैदान को चयनित किया गया। अंजुम आरा ने यह भी कहा कानून व्यवस्था की दृष्टि से कालेज चौक की तरफ से गुरुद्वारा चौक, हवाघर, टिंबर हाऊस व मस्जिद की तरफ होते हुए वापिस गुरुद्वारा चौक व कालेज चौक तक रैली संबंधि छोटे वाहनों की एक तरफा आवाजाही रहेगी तथा इसी एक तरफ रूट पर किसी भी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी। जन सभा मैदान के नजदीक केवल चयनित सरकारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी तथा किसी भी प्रकार के निजी वाहनों के लिए यह स्थान पूरी तरह बंद रहेगा। लोगों को बताया गया है  जनसभा परिसर में लाइसेंस समेत , हथियार, औजार, भारी थैले, बैग, खादय सामग्री, पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि की बोतले, बीड़ी, सिगरेट अादि लाना पूरी तरह से वर्जित है।