CM जयराम ने दिया संकेत, सितम्बर में हिमाचल प्रवास पर आ सकते हैं PM Modi

Friday, Jul 29, 2022 - 10:42 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रवास पर आएंगे। सितम्बर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रवास पर आ सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में इसका संकेत दिया है। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सितम्बर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रवास पर आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री चम्बा में प्रवास करने की संभावना है। वहीं बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के उद्घाटन के लिए भी प्रधानमंत्री हिमाचल पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हिमाचल में मुख्यमंत्री का एक कार्यक्रम मंडी या कुल्लू में प्रस्तावित होने की संभावना है। ऐसे में तय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में बड़े स्तर पर प्रवास कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शैड्यूल अभी तक तय होना है परंतु इतना अवश्य है कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री के सितम्बर के महीने तक तीन प्रवास होने की संभावना है। एक संभावना चम्बा जिले की है, दूसरी संभावना बिलासपुर में एम्स के उद्घाटन की है और तीसरा कार्यक्रम  मंडी-कुल्लू में होगा परंतु अभी तक कोई डेट फाइनल नहीं हुई है। 

मई व जून में हिमाचल का प्रवास कर चुके हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले मई व जून में हिमाचल का प्रवास कर चुके हैं। इस वर्ष के अंत तक प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 31 मई को शिमला पहुंचे थे। जहां उन्होंने गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लिया था तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की थी वहीं गरीब कल्याण सम्मेलन के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद बनाया था। उन्होंने  शिमला में रोड शो में भी भाग लिया था, वहीं जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय प्रवास पर धर्मशाला प्रवास पर पहुंचे थे तथा रोड शो में भाग लेने के पश्चात अखिल भारतीय मुख्य सचिव सम्मेलन में भी भाग लिया था। 

जीतने की क्षमता रखने वालों पर होगा विचार
उधर, रूठों की घर वापसी और उन्हें टिकट दिए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी इस सब का आकलन कर रही है तथा जो भी जीतने की क्षमता रखते होंगे उन पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव निकट है, स्वाभाविक रूप से गर्मी पड़ रही है। यदि लोकतंत्र में विपक्ष को बोलने का अधिकार है तो हमें भी बोलने का अधिकार है। कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही परंतु कांग्रेस ने मात्र बदले की भावना से काम किया जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सेवाभाव से कार्य किया। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के साथ ही सचिवालय में टोपियों का रंग बदल जाता था परंतु भाजपा की सरकार बनने पर हमने टोपियों की राजनीति को बंद किया तथा अब हरी, लाल जो भी टोपी मिले उसे सहर्ष पहन लेते हैं क्योंकि ये टोपियां हिमाचल की संस्कृति की पहचान हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay