धर्मशाला में बैंड बाजे के साथ निकली PM मोदी की बारात (VIDEO)

Wednesday, Sep 19, 2018 - 03:53 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर की अगुवाई में मंगलवार को महंगाई पर विरोध जताते हुए धर्मशाला में बैंड बाजों सहित मोदी की अनोखी बारात निकाली। इसमें जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुल्हा तो महंगाई को दुल्हन के रूप में दिखाया गया। मंगलवार को धर्मशाला के पोस्ट ऑफिस से लेकर कचहरी अड्डा तक निकाली जुलूस में जमकर यूथ ब्रिगेड ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद डी.सी. कार्यालय के बाहर एकत्रित यूथ कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर तो शिमला विधानसभा का घेराव तो ट्रेलर था। अगर 25 तारीख को होने वाली मंत्रीमंडल बैठक में बस किरायों में बढ़ोतरी की गई तो पूरी फिल्म दिखाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि महंगाई अपने पूरे चरम पर पहुंच चुकी है इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा। वहीं इस अवसर पर यूथ कांगेस कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रभारी सुरजीत भरमौरी ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आने के 60 दिनों के भीतर मंहगाई के ऊपर लगाम लगाई जाएगी लेकिन स्थिति तो उल्ट है। आज क्या सिलैंडर, पैट्रोल, डीजल सभी के दामों में आग लगी हुई है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुमित खन्ना ने कहा कि मोदी को महंगाई से इतना लगाव हो गया है कि जैसे उन्होंने शादी ही महंगाई से कर ली है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ekta