CM जयराम ठाकुर ने झाड़ू लगाकर मनाया PM मोदी का जन्मदिन

Monday, Sep 17, 2018 - 04:37 PM (IST)

शिमला (राजीव): सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी का जन्मदिन शिमला में झाड़ू लगाकर मनाया। इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया और अपने आसपास सफाई रखने का आह्वान भी किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है। जिसके तहत सप्ताह भर सेवा दिवस मनाया जाएगा और लोगों की सेवा की जाएगी।


पीएम के जन्मदिवस पर भट्टाकुफर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा इस मौके पर गरीबों को मुफ्त में गैस  चूले भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का स्वच्छता लोकप्रिय विषय रहा है। सीएम ने कहा कि यदि स्वच्छता हर जगह कायम की जाएगी तो बहुत बिमारियों से बचा जा सकता है। उसको देखते हुए प्रदेश में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया है और सप्ताह भर प्रदेश में सेवा का कार्य किए जाएंगे।  

Ekta