सुरजेवाला का मोदी पर तंज, बोले- देश में PM का चेहरा बिकना हुआ बंद

Saturday, Nov 04, 2017 - 05:26 PM (IST)

सोलन: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी पर निशाना साधते हुए सोलन में कहा कि उनका चेहरा बिकना बंद हो गया है। जिसके चलते उन्होंने हिमाचल के सीएम का पद धूमल को घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर भी कांग्रेस की सलाह  नहीं ली और उसे लोकसभा से ही पास करवा लिया । उनका कहना है कि जीएसटी के लिए केवल मोदी सरकार जिम्मेवार है जिससे वह बच नहीं सकती। वह हिमाचल की जनता को गुमराह कर रहे हैं।  

भाजपा करती है सिर्फ खोखले वादे 
सुरजेवाला के मुताबिक भाजपा सिर्फ खोखले वादे करती है। आज हिमाचल की जनता महंगाई से त्रस्त है यहां तक की जरूरत की सभी वस्तुओं को महंगा कर दिया गया है। सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं बढ़ाई गई। किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट तक नहीं लगाया गया। ऊपर से कोल्ड स्टोर पर टैक्स लगाकर किसानों पर अत्याचार किया गया।  जिसका हिमाचल की जनता अब जवाब देने को तैयार है।  इतना हीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश के पीएम हिमाचल में आकर कहते है कि हिमाचल पेशी पर खड़ा है। सीएम जमानत पर है लेकिन प्रेमकुमार धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर भी तो जमानत पर हैं। इनपर क्यों नहीं टिप्पणी करते।