खेतों में रखी फसल को लगाई आग, 3 टुल्लू पंप भी उड़ाए

Saturday, Apr 22, 2017 - 12:57 AM (IST)

बरठीं: थाना घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कोटलु ब्राह्मणा के कोटलु ब्राह्मणा गांव में अज्ञात लोगों ने एक परिवार की फसल, घास व लकड़ी को जला दिया तथा 3 परिवारों के टुल्लू पंप भी लेकर फरार हो गए। मामला शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे का है। गांव का शरीफ मोहम्मद मस्जिद में नमाज पढऩे के लिए जा रहा था तो उसने देखा कि घर के पास के खेतों में आग लगी हुई है। शरीफ मोहम्मद के अनुसार उसने शाम के समय गेहूं की करीब 20 गड्डियां रखी हुई थीं जिन्हें किसी ने जला दिया है, वहीं घास की भी करीब 20 गड्डियांं और कुछ बालन रखा था, वह भी जलकर राख हो गया है। 

पुलिस ने शुरू की छानबीन
इतना ही नहीं कुएं से पानी भरने के लिए लगाए गए 3 परिवारों दया राम, जमीद मोहम्मद व लतीफ मोहम्मद के टुल्लू पंपों को भी अज्ञात लोग अपने साथ ले गए। उसने पंचायत प्रधान को सूचित किया तथा प्रधान प्यार सिंह व उपप्रधान नागेंद्र सिंह की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर ली है। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मौके पर पुलिस की टीम भेज कर  छानबीन शुरू कर दी है।