बद्दी में स्वतंत्रता दिवस पर पौधरोपण हुआ

Saturday, Aug 15, 2020 - 12:34 PM (IST)

बीबीएन : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में क्युरटेक ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला ने क्युरटेक चौक पर स्टाफ की मौजूदगी मे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बगवनिया क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने कहा कि इस दिन हमारे देश को स्वतंत्रता मिली थी इस उपलक्ष में कमेटी ने भी निर्णय लिया कि हम स्वतंत्रता दिवस पर अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे और पर्यावरण को और शुद्ध बनाएंगे।

जिसकी वजह से इस कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने के लिए हमें पर्यावरण को शुद्ध और समृद्ध बनाना है, उसके लिए हमें पौधारोपण करना जरूरी है। क्योंकि पौधों से हमारे जिंदगी को जीने का सहारा मिलता है। पौधे मनुष्य द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करते है और मनुष्य को जीने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते है। इसीलिए मनुष्य को जीने के लिए ऑक्सीजन का होना बहुत जरूरी है। कमेटी ने यह निर्णय भी लिया है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में व देश के हित में बढ़-चढ़कर सहयोग करेगी। इस मौके पर वन विभाग के निदेशक बलविंदर ठाकुर ने कमेटी अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर डीएफओ नालागढ़ यशुदीप सिंह, प्रेस क्लब के रणेश राणा, महेश कौशल, सुरेंदर शर्मा, किशोर ठाकुर, शांति गौत्तम, हर्षित, दीक्षा व काशवी नन्हें बच्चों ने भी पौधरोपण किया।

Edited By

prashant sharma