DSP अजय ठाकुर ने किया पौधारोपण, सुमित सिंगला के प्रयासों को सराहा

Friday, Aug 28, 2020 - 07:02 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी व वर्तमान में डीएसपी अजय ठाकुर ने शुक्रवार को क्यूरटेक के वन क्षेत्र में पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है ताकि पर्यावरण को और शुद्ध बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना जैसी महामारी को खत्म करना है तो हमें पर्यावरण को और शुद्ध व समृद्ध बनाना होगा। इसके लिए हमें पौधारोपण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधों से हमारे जिंदगी को जीने का सहारा मिलता है क्योंकि पौधे मनुष्य द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।

इस मौके  पर अमित सिंगला सोशल वैलफेयर कमेटी के अध्यक्ष व क्युरटेक ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला ने कहा कि कमेटी ने निर्णय भी लिया है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में व देश हित में बढ़-चढ़कर सहयोग करेगी। इस मौके पर पुलिस विभाग के डीएसपी अजय ठाकुर ने कमेटी अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर शांति गौतम, डीके तोमर, मोहित, दीपक, जगतार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, वीरेंद्र शर्मा, देसराज माली, करण लामा, कविता गौतम, पूजा, कुसुमलता व प्रियंका आदि मौजूद रहे। क्युरटेक ग्रुप के एमडी के बच्चों प्रणय सिंगला व युवी सिंगला ने भी इस दौरान पौधारोपण किया।

Vijay