चाइनीज लाइटों की जगह इस बार दीयों की दिखी ज्यादा डिमांड, कुम्हारों में खुशी का माहौल (PICS)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 11:26 AM (IST)

सिरमौर (रोबिन): पहाड़ी क्षेत्र में भी दिवाली का माहौल है। यहां पर इस बार बाजारों में चाइनीज लाइटें कम बिक रही हैं बल्कि लोग कुम्हारों के द्वारा बनाए गए दीयों की मांग कर रहे हैं। जिससे कुम्हारों में भी खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि पिछली बार चाइनीज लाइटें ज्यादा बिक रही थी तथा उनके दीये कम बिक रहे थे।
PunjabKesari

इस बार दीयों की अच्छी मांग है तथा वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बाजार में मिट्टी के दीए पच्चास रुपए से लेकर 100 रुपए तक बिक रहे हैं। पहली बार लोग पर्यावरण का विशेष ध्यान रख रहे हैं और पटाखे का इस्तेमाल बहुत कम कर रहे हैं, जबकि पहाड़ी क्षेत्र में लोग पटाखों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते थे जिससे पर्यावरण दूषित हो जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News