बीड़ बिलिंग में सड़क निर्माण में देरी को लेकर पायलट नाराज

Thursday, Sep 03, 2020 - 11:09 AM (IST)

पपरोला ( गौरव ):  विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग में लोक निर्माण विभाग द्वारा 20 सितंबर तक सड़क मार्ग पर कंक्रीट का काम शुरू करने को लेकर स्थानीय पायलटों में रोष व्यापक हो गया है। बिलिंग के नामी पायलट ज्योति ठाकुर, अरविंद पाल, सुरेश ठाकुर, देशराज, राजकुमार आदि ने कहा  6 माह के अंतराल के बाद पैराग्लाइडिंग को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से हरी झंडी दी गई है, जिसके बाद उन्हें एक आस जगी है कि इस वर्ष के अंत के सीजन में वह कुछ अजिविका अपने परिवार के लिए कमा सकेंगे, लेकिन लोक निर्माण विभाग के इस फरमान के बाद उनकी  इस उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है ‍कि वे 15 सितंबर से पहले पहले बीड़ रोड सड़क पर बनने वाले कंक्रीट मार्ग के काम को युद्धस्तर से पूरा कर ले, ताकि कोरोना प्रकोप की मार झेल रहे सैकड़ों पैराग्लाइडिंग पायलटों को राहत मिल सके। नामी पायलटों ने कहा कि जल्द ही वे इस बारे स्थानीय प्रशासन से मांग करेगा कि वे इस काम को शीघ्र अति शीघ्र करवाएं। उधर, पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुनयना शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर के बाद बीड़ बिलिंग में साहसिक उड़ानों को लेकर गतिविधियां शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पायलटों को तय मापदंडों को अपनाने व कोविड 19 के तहत सोशल डिस्टेंस व अन्य नियमों का पालन करने की हिदायत दे दी गई है।

Jinesh Kumar