ढलियारा में क्रैश बैरियर टकराकर पलटा ट्राला, 7 श्रद्धालु घायल

Monday, Sep 19, 2022 - 12:11 AM (IST)

ढलियारा (ब्यूरो): यूपी के श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप ट्राला ढलियारा के पास पलट गया। हादसे में 7 लोग घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांव निवाड़ी से 2 पिकअप ट्रालों में 20 श्रद्धालु आ रहे थे। एक ट्राले में श्रद्धालुओं ने डीजे लगाकर रखा था तथा दूसरे ट्राले में करीब एक दर्जन श्रद्धालु बैठे हुए थे। रविवार सुबह सभी ने चिंतपूर्णी मंदिर में माता के दर्शन किए और शाम को ज्वालाजी के लिए रवाना हुए। आगे चल रहे ट्राले में डीजे चल रहा था और कुछ श्रद्धालु भी बैठे हुए थे, जबकि पीछे चल रहे दूसरे ट्राले में एक दर्जन श्रद्धालु थे। ज्वालाजी मंदिर आते समय ढलियारा के निकट पहाड़ियों में एक तीखे मोड़ पर एक ट्राला अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से जा टकरा कर पलट गया, जिसके चलते ट्राले में बैठे 7 श्रद्धालु घायल हो गए। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायलों का सिविल अस्पताल देहरा में इलाज चल रहा है। 

हादसे में ये हुए घायल
सुरेश कुमार (51) पुत्र मालू गिरी, जोगिंद्र (40) पुत्र राम निवास, सेननरेंद्र त्यागी (70) पुत्र नंद किशोर त्यागी, निशांत (19) पुत्र बाबू राम, दीपक (32) पुत्र अतर सिंह, महेश (20) पुत्र ओम पाल व बबलू (25) पुत्र गोपी सभी घायल श्रद्धालु गांव व डाकघर निवाड़ी जिला गाजियाबाद के रहने वाले हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay