मेहला-स्वाहण रोड पर बैक हुई पिकअप जीप, 2 वाहनों को मारी टक्कर

Saturday, May 13, 2023 - 12:30 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): नवनिर्मित कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन से शॉर्टकट मारना वाहनों चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। दरअसल मनाही के बावजूद भी बहुत से वाहन चालक इस फोरलेन पर अब भी बेधड़क सफर जारी रखे हुए हैं। शुक्रवार देर रात भी इस फोरलेन पर गाड़ियों का काफिला कीरतपुर की ओर जा रहा था। मेहला गांव के पास निर्माण कार्य चला होने के कारण वाहन चालकों ने मेहला-स्वाहण सम्पर्क सड़क मार्ग से अपने वाहनों को निकालना चाहा। इस दौरान एक टिप्पर स्वाहण की तरफ से आ रहा था जोकि किसी तकनीकी खराबी के चलते बीच सड़क में ही रुक गया।

चढ़ाई पर खड़ी लोड पिकअप अचानक हो गई बैक
टिप्पर रुकता देख सामने से आ रही पिकअप के चालक ने भी अपनी लोड पिकअप को सड़क पर रोक दिया और टिप्पर को देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गया। चढ़ाई में खड़ी होने से लोड पिकअप अचानक बैक हो गई और पीछे खड़ी 2 कारों से टकरा गई। इस हादसे में एक कार चालक घायल हो गया, जिसे लेने आई एम्बुलैंस भी जाम के बीच फंस गई और आनन-फानन में घायल को अन्य गाड़ी से अस्पताल पहुंचाना पड़ा। शुक्रवार देर रात से लगे इस जाम को शनिवार दोपहर को खोला गया। 

5 किलोमीटर पैदल चलकर मंडप स्थल तक पहुंचा दूल्हा
शुक्रवार रात को ही इस सम्पर्क सड़क मार्ग पर स्थित गांव बाग में शादी थी। जाम के चलते बारातियों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और दूल्हे को 5 किलोमीटर दूर मंडप स्थल तक पैदल ही जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का अंतिम चरण का कार्य चला हुआ है। इस मार्ग पर आवाजही की सख्त मनाही है लेकिन फिर भी बाहरी राज्यों के वाहन चालक इस राजमार्ग पर वाहन दौड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay