रे की भवरोली बीट में पुलिस व वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खैर की लकड़ी से भरी जीप पकड़ी

Friday, May 28, 2021 - 08:31 PM (IST)

बडूखर (सुनीत): वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत मच्छोट पंचायत के भवरोली बीट में वीरवार रात को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने खैर की लकड़ी से लदे एक पिकअप जीप को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में खैर के मौछे लादे जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग व पुलिस की टीमें ने मौके पर पहुंची तथा वाहन को कब्जे में ले लिया। वाहन से 30 खैर के मौछे जब्त किए गए हैं।

मच्छोट पंचायत के उपप्रधान विजय कुमार ने बताया कि रात को खैर के मौछोंं से लदी गाड़ी को जैसे ही उन्होंने देखा तो चालक ने गाड़ी को भगा लिया। इस पर उन्होंने पुलिस व वन विभाग को सूचित किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीमों ने पिकअप जीप को कब्जे में ले लिया। उधर, आरोपी का कहना है कि उक्त पेड़ सूखे हुए हैं और स्थानीय किसान की मिलकीयती भूमि से काटे हैं। पुलिस थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया कि खैर के मौछों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी चैन सिंह ने बताया कि फोरैट एक्ट व 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Content Writer

Vijay