दर्दनाक हादसा: मीनस में कार से टकराने के बाद खाई में गिरा पिकअप वाहन, 2 युवकों की मौ.त

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 09:03 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): गिरिपार क्षेत्र के मीनस के पास एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस हादसे को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर सोलन-मीनस मार्ग पर अंबोटा के समीप एक पिकअप वाहन दूसरी कार से टकराने के बाद गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड के विकासनगर से रोनहाट की तरफ लौट रहे पिकअप वाहन (एचपी 79-3413) के चालक ने एक संकीर्ण मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया। हादसा रोनहाट से 4 किलोमीटर पहले हुआ है।

वाहन ने सामने से आ रही कार (एचपी 85-1125) को टक्कर मारी और फिर सड़क से उतरकर 300 फुट नीचे खड्ड में जा गिरा। हादसे में पिकअप वाहन चकनाचूर हो गया, जिसके परिणामस्वरूप उसमें सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनाल गांव के अमित (20) और टंडियां गांव के संदीप (28) के रूप में हुई है जाकि रोनहाट उपतहसील के निवासी थे। वहीं टक्कर लगने से कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News