न्यू शिमला में फिजियोथैरेपी शिविर शुरू, पहले दिन 35 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

Wednesday, May 09, 2018 - 10:03 PM (IST)

शिमला (राक्टा): न्यू शिमला रैजीडैंट वैलफेयर सोसायटी सैक्टर-4 की ओर से बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य फिजियोथैरेपी शिविर का शुभारंभ किया गया। न्यू शिमला सैक्टर-4 ब्लॉक-50 में आयोजित शिविर के पहले दिन 35 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सोसायटी के अध्यक्ष मनु भारद्वाज और महासचिव उत्तम चंद भाटिया ने बताया कि हैल्पेज इंडिया के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य फिजियोथैरेपी शिविर में स्थानीय लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। शिविर में डा. विजेता और कौशल्य अपनी टीम के साथ पहुंचीं हुईं थीं।


12 मई तक चलेगा शिविर, बी.पी., एच.बी. और शूगर के होंगे टैस्ट
सोसायटी के अध्यक्ष और महासचिव ने बताया कि शिविर 11 मई तक रोजाना दोपहर 1.30 से शाम 5 बजे तक चलेगा जबकि अंतिम दिन 12 मई को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान बी.पी., एच.बी. और शूगर टैस्ट सुबह 9.30 बजे किए जाएंगे। सोसायटी के पदाधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।

Vijay