पुलिस भर्ती: 727 ने पास की शारीरिक परीक्षा-लंबी कूद फिर बनी टेढ़ी खीर

Thursday, Jul 18, 2019 - 11:29 AM (IST)

हमीरपुर : बुधवार को पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षण परीक्षा में पुलिस विभाग की ओर से 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 1190 अभ्यर्थी ही परीक्षा का हिस्सा बनने दोसड़का पुलिस मैदान में पहुंचे थे। इस दौरान कुल 727 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को पास किया जबकि 463 अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षण प्रक्रियाओं में बाहर हो गए। इस दौरान लंबी कूद सबसे अधिक 222 अभ्यर्थियों के लिए टेढ़ी खीर बनी। वहीं 1500 मीटर दौड़ में 110, हाईट में 72, चैस्ट में 3 व ऊंची कूद में 56 अभ्यर्थी बाहर हुए। बताते चलें कि पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षण परीक्षा 19 जुलाई तक दोसड़का पुलिस लाइन के मैदान में संपन्न करवाई जा रही है। वहीं बुधवार की परीक्षा में 727 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास कर लिखित परीक्षा में अपनी जगह बना ली है।

kirti