मोबाइल पर खींचा होस्टल की महिला कर्मी का फोटो, मचा बवाल

Saturday, Sep 02, 2017 - 12:44 AM (IST)

चम्बा: वीरवार को मैडीकल कालेज चम्बा के आई.टी.आई. के होस्टल में तैनात एक महिला कर्मी की एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर तस्वीर लेने पर हंगामा हो गया। इस बारे में सूचना मिलने पर मैडीकल कालेज चम्बा के प्राचार्य डा. अनिल ओहरी व सदर चौकी चम्बा से एक पुलिस टीम होस्टल में पहुंच गई। जानकारी के अनुसार उक्त होस्टल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने वहां कार्य करने वाले एक व्यक्ति पर आरोप जड़ा कि उसने अपने मोबाइल में उसकी इजाजत के बगैर फोटो खींची है। इस मामले को लेकर उक्त महिला व व्यक्ति के बीच बहसबाजी इतनी अधिक हो गई कि यह मामला मैडीकल कालेज के प्राचार्य व पुलिस तक पहुंच गया। 

प्राचार्य व पुलिस ने करवाया समझौता
प्राचार्य व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों की बातें सुनने तथा उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी गलती मान लेने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर होस्टल में करीब 2 से 3 घंटे तक हंगामा हुआ लेकिन मैडीकल कालेज के प्राचार्य डा. अनिल ओहरी के समझाने पर दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया। मामले की पुष्टि ए.एस.पी. चम्बा विरेंद्र सिंह ठाकुर ने की है।