समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत वितरित किए फोन

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 04:09 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या सुल्तानपुर में 10 दिव्यांग बच्चों को स्मार्टफोन एक दिव्यांग बच्चे को कान की मशीन वितरित की गई। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी चांद किशोर, प्रधानाचार्य प्रेम ठाकुर, जिला समन्वयक समावेशी शिक्षा सुरेंद्र कुमार व विशेष शिक्षिकाओं अश्विना, हिमानी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य चांद किशोर व समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा की तरफ से दिव्यांग बच्चों को बहुत सी सुविधाएं दी जा रही है। चाहे वह शिक्षा वात हो या परीक्षाओं की बात हो हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा से संबंधित जो भी सुविधाएं आने वाली परीक्षाओं में इन दिव्यांग बच्चों को प्रदान की जाएगी। उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रेम ठाकुर ने भी इन बच्चों की हौसला अफजाई की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News