PHD प्रवेश परीक्षा 27 को, जाने 1690 अभ्यर्थियों में कौन देंगा किस विषय में परीक्षा

Sunday, Sep 17, 2017 - 03:42 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पीएचडी में विवि की प्रवेश परीक्षा 24 विषयों में पहली बार करवा रहा है। इस परीक्षा में करीब 1690 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जो परीक्षा के लिए पात्र पाए गए हैं, इन सभी को रोलनंबर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा विंग की कंडक्ट शाखा ने 27 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए कैंपस में अंबेडकर भवन आर्ट्स ब्लॉक और विधि विभाग भवन में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। दरअसल परीक्षा में पूरे प्रदेश और प्रदेश के बाहर से आवेदन करने वाले परीक्षार्थी भी भाग लेंगे। यह परीक्षा सुबह और शाम को होगी। इस परीक्षा में कोई भी बच्चा नकल का प्रयास न कर सके उसके भी पूरे इंतजाम किए जा रहे है। बताया जा रहा है कि अर्थशास्त्र के विषय में 135 आवेदन आए हैं, जबकि राजनीति शास्त्र में 130 और सबसे कम आवेदन पं. दीनदयायल उपाध्याय थॉट में 11 अाए है।  डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि पीएचडी परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, परीक्षा के लिए रोलनंबर जारी कर दिए गए हैं।

किस विषय में कितने देंगे प्रवेश परीक्षा 
पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में एजूकेशन में 37, विधि 74, वोकेशनल स्टडीज एमटीए में 35, बॉटनी में 42, जूलॉजी में 35, बायो टेक्नालॉजी में 97, केमिस्ट्री में 71, कंप्यूटर साइंस में 90, योग में 91, परफार्मिंग आर्ट म्यूजिक में 70, फिजिकल एजूकेशन में 31, साकोलॉजी में 24, दीनदयाल उपाध्याय थॉट में 10, यूसीबीएस मैनेजमेंट में 75, दस परीक्षार्थी सुबह दस से साढ़े 11 बजे के सेशन में परीक्षा देंगे। शाम के सत्र में 2 से 4 बजे तक गणित में 125, संस्कृत में 73, राजनीति शास्त्र में 130, हिंदी में 110, लोक प्रशासन में 20, विजुअल आर्ट में 33, फिजिक्स में 67, इतिहास में 115, अर्थशास्त्र में 135 और अंग्रेजी में 100 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए हैं।