यहां जलन के साथ आंखों से निकले आंसू, घुटने लगा लोगों का दम

Sunday, Jun 09, 2019 - 09:33 AM (IST)

मानपुरा : औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित एक फार्मा उद्योग ने शुक्रवार रात को करीबन 10.30 बजे किसी तरह का कैमिकल पाऊडर हवा में छोड़ा। हवा के संपर्क में आते ही कैमिकल पाऊडर काफी दूरी तक फैल गया। जो भी लोग घरों से बाहर थे उनकी आंखों में अचानक जलन होने लगी और आंसू निकलने लगे। कैमिकल इतना खतरनाक था कि जो भी इसकी चपेट में आया, उसका दम घुटने लगा। इसके बाद स्थानीय लोग फैक्टरी को ढूंढते हुए एक फार्मा उद्योग में पहुंचे और वहां चल रहा काम बंद करवाया। मशीनें बंद करवाने के 3-4 घंटे बाद भी हवा में कैमिकल का असर रहा।

स्थानीय लोगों सुरेंद्र, अमरनाथ, कमल चंद, दीपक व ओम प्रकाश ने बताया कि वह पलांखवाला स्थित अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। तभी अचानक उनकी आंखों में मिर्ची की तरह कुछ लगने लगा और आंखों में जलन होनी शुरू हो गई। जो बड़े, बच्चे व महिलाएं बाहर थे, उनका दम भी घुटना शुरू हो गया। बाद में पता चला कि यह कैमिकल झाड़माजरी के एक फार्मा उद्योग से छोड़ा गया था। स्थानीय निवासी शर्मिला ने बताया कि वह कमरे के बाहर कुर्सी पर बैठी थी कि अचानक आखों में जलन होने लगी और आंसू निकलने लगे। कुछ ही पलों में उसका दम घुटने लगा और वह साथ लगते कमरे की ओर भागी। कुछ देर रूपम, पुष्पम, सुमन, सविता व राजा भी रोते हुए आए और कहा कि सांस नहीं आ रही। कुछ बच्चे तो दम घुटने के कारण गंभीर हालत में पहुंच गए जिनको अस्पताल पहुंचाना पड़ा। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सभी विभाग मौके पर पहुंचे लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। न ही कंपनी में कोई ऐसा व्यक्ति मौजूद था, जोकि जबाब दे सके।

kirti