अटल टनल रोहतांग से पहली बार गुजरे पैट्रोलियम वाहन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 09:20 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के बाद बुधवार को पहली बार बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग से डीजल व पैट्रोल के टैंकरों को जाने की अनुमति दे दी। डीजल-पैट्रोल के टैंकर लाहौल पहुंचते ही घाटी में डीजल-पैट्रोल की दिक्कत दूर हो गई है। अब लोगों को एकमात्र पैट्रोल पंप छुरपक में बिना परमिट के पैट्रोल-डीजल मिलने लगा है। घाटी के वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है। बीआरओ के केपी पुरुसोथमन ने बताया कि बुधवार को पहली बार पैट्रोल व डीजल के टैंकर अटल टनल पार कर लाहौल पहुंचाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद बीआरओ ने दिसम्बर के पहले सप्ताह से टैंकरों को भेजने की बात कही थी। मंत्रालय के निर्देश का पालन करते हुए टैंकरों की आवाजाही शुरू हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News