अब बिना हैल्मेट नही मिलेगा पेट्रोल, पढ़ेेेें पूरकी खबर

Friday, Jul 13, 2018 - 11:02 AM (IST)

धर्मशाला : यदि आप दोपहिया वाहन से घर से निकल रहे हैं तो हैल्मेट जरूर पहन लें क्योंकि हैल्मेट नहीं पहना होने पर पैट्रोल पंप वाले आपके वाहन में पैट्रोल नहीं भरेंगे। पंप पर कोई मान-मनौव्वल या भाईचारा भी नहीं चलेगा क्योंकि पंप वाले भी सी.सी.टी.वी. कैमरा की निगरानी में होंगे। इस नियम की अवहेलना करने पर पंप वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है। कांगड़ा जिला में यह नियम 13 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। जिलाभर के पैट्रोल पंप संचालकों को बिना हैल्मेट के चलने वाले दोपहिया वाहन सवारों को पैट्रोल न देने के आदेश जारी किए गए हैं।

डी.सी. कांगड़ा संदीप कुमार ने इस नियम का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सड़क पर लोगों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। संदीप कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। ‘हैल्मेट नहीं तो पैट्रोल नहीं’ इस दिशा में अभी एक कदम भर है। लोगों को सड़क नियम-कानून का सबक सिखाने के लिए इस दिशा में और भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा उपमंडलाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन से भी सड़क नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। 
 
 

kirti