Big Breaking : अब हिमाचल में 5 रुपए सस्ता मिलेगा पैट्रोल-डीजल

Thursday, Oct 04, 2018 - 09:49 PM (IST)

शिमला (योगराज): केंद्र सरकार के बाद जयराम सरकार ने भी पैट्रोल और डीजल में 2.50 रुपए वैट कम करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में सरकार ने ये निर्णय लिया है। प्रदेश के लोगों पर लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों के बोझ को कम करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने पैट्रोल पर वैट को 2.50 रुपए प्रति लीटर कम करने का फैसला लिया है। प्रदेश में पैट्रोल प्रति लीटर 5 रुपए कम हो जायेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने पैट्रोल पर वैट को 2.50 रुपए प्रति लीटर कम करने का फैसला लिया है।

सवा सौ करोड़ का नुक्सान उठाएगी सरकार
वैट की दर में कटौती करने से प्रदेश सरकार को वित्त वर्ष के दौरान करीब सवा सौ करोड़ रुपए का नुक्सान होगा। नई आबकारी नीति से राज्य सरकार ने मौजूदा वर्ष में करीब 1,150 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था लेकिन पैट्रोल और डीजल की दरों में की गई कटौती के बाद अब इसमें सवा सौ करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

Vijay