हिमाचल में पैट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता, जानिए कितने गिरेंगे दाम

Wednesday, Dec 06, 2017 - 10:29 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में जल्द ही पैट्रोल व डीजल सस्ता हो सकता है। राज्य सरकार ने पैट्रोल व डीजल पर 1 फीसदी वैट कम करने की केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति मांग रखी है। सूचना के मुताबिक पैट्रोल और डीजल में वैट कम करने की फाइल चुनाव आयोग ने मंजूर कर ली है लेकिन हिमाचल को इस बारे अब तक सूचित नहीं किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि पैट्रोल और डीजल पर 1 फीसदी वैट कम करने की मंजूरी चुनाव आयोग से मांग रखी है लेकिन बुधवार तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि यदि पैट्रोल और डीजल पर फिर से वैट कम हो जाता है तो पैट्रोल करीब 60 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 50 पैसे सस्ता हो जाएगा।