दाडन में रीछ के हमले से व्यक्ति घायल, टांडा रैफर

Tuesday, Feb 02, 2021 - 07:02 PM (IST)

सिहुंता(सुभाष)भटियात की मोतला पंचायत के दाडन में रीछ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है। मोतला पंचायत प्रधान रक्षा देवी ने बताया कि जितेंद्र कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी दाडन (नलोह) मंगलवार को घर के समीप के जंगल में अपनी भेड़ बकरियों को चराने गया था। उस समय अचानक रीछ ने उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद घायल ने बड़ी मुश्किल से अपने आप को रीछ के चंगुल से बचाया और चिलाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल को पालकी में सराली मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। यहां पर एम्बुलैंस के स्टाफ ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।

उसके बाद जितेन्द्र कुमार को टी.एम.सी. टाण्डा एम्बुलैंस के माध्यम से भेजा गया। जितेंद्र को नाक, मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई है। पंचायत प्रधान व ग्रमीणों ने जंगली जनावरों से आम जन मानस के बचाव के लिए वन विभाग से उचित कदम उठाने की गुहार लगाई है। इसके साथ प्रभावित व्यक्ति को उचित मुआवजे की मांग की। वन परिक्षेत्र अधिकारी सिहुंता के योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रभावित व्यक्ति को विभाग की ओर से 5,000 रूपए फोरी राहत प्रदान की गई है। प्राथमिक उपचार में भी सहयोग करवाया गया है।उन्होंने कहा कि जो भी विभागीय प्रावधान होगा घायल को प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।

 

Kaku Chauhan