बैकुंठ नगर में 212 ग्राम चरस समेत पंजाब का व्यक्ति गिरफ्तार

Thursday, Oct 08, 2020 - 11:35 AM (IST)

चंबा (काकू) : जिले के डल्हौजी क्षेत्र के बैकुंठ नगर के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पंजाब के एक व्यक्ति से 212 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला चम्बा पुलिस ने मादक द्रव्यों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस थाना डल्हौजी का पुलिस दल शाम लगभग 6 बजे बैकुंठ नगर के पास सामान्य नाकाबन्दी की हुई थी। इस दौरान वाहनों की चैकिंग भी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति बाथरी की तरफ से पैदल आ रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम लखबीर सिंह पुत्र मोहिंदर सिंह  निवासी हाउस नम्बर 4384 वार्ड- 3 मोहल्ला कुल्ला पट्टी राइकोट जिला लुधियाना पंजाब बताया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 212 ग्राम चरस बरामद की गई। उसके खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषन जारी है।
 

prashant sharma