पैर फिसलने से नाले में गिरने से व्यक्ति की मौत

Friday, Aug 27, 2021 - 04:39 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): भटियात क्षेत्र की चलामा पंचायत के लुधेरा गांव में एक व्यक्ति का पैर फिसल गया। इससे वह नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। घाड़ गांव के दो भाई वीरवार रात को घर का कुछ सामान लेने तुनुहट्टी गए थे। अचानक भारी बारिश के चलते घर लौटने में कुछ देरी हो गई। बरसात का कहर कुछ देर रुकने पर दोनों ने अपने घर का रुख किया। जब लुधेरा गांव के निकट नाले को पार करने लगे तो आगे चल रहे कर्म चंद (60) का अचानक पैर फिसलने से वह नाले से सीधा नीचे लुढ़क गया। पीछे चल रहे उसके भाई को भनक तक नहीं लगी। उसका भाई नाला पार करके अपने घर पहुंच गया, लेकिन उसने देखा कि उसका बड़ा भाई तो घर नहीं पहुंचा।

उसने गांव के लोगों की मदद से अपने भाई को ढूंढना शुरू किया, तो रात लगभग 11 बजे लोगों ने कर्म चंद का शव नाले से 300 मीटर नीचे नैशनल हाइवे मार्ग पर स्थित पुली के समीप मिला। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस चौकी बकलोह को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल के उपरांत कर्म चंद के शरीर को कब्जे में लेकर थाना चुवाड़ी में सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।  शुक्रवार सुबह उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल चुवाड़ी ले जाया गया है। डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम के उपरांत मामले की आगामी जांच शुरू कर दी जाएगी।

 

Content Writer

Kaku Chauhan