पुलिस थाने में बुलाकर पीटा व्यक्ति, 2 पुलिस कर्मी निलंबित

Saturday, Sep 05, 2020 - 08:39 PM (IST)

चम्बा (काकू): भरमौर में थाने में बुलाकर व्यक्ति से मारपीट मामले में 2 पुलिस कर्मियों (एक मुख्य आरक्षी व एक आरक्षी) को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा होमगार्ड जवान को वापस वाहिनी भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार निवासी भरमौर ने एसपी चम्बा को दी लिखित शिकायत में उसने आरोप लगाए थे कि चौरासी परिसर भरमौर में घटित हुए किसी घटनाक्रम में उसे शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रतिवादी के तौर पर थाना भरमौर में बुलाया गया और पुलिस के सामने पीटा गया। इस दौरान थाने के कुछ पुलिस कर्मचारियों ने भी उनका साथ दिया और उसके साथ मारपीट की।

उक्त शिकायत मिलने पर एसपी चम्बा ने डीएसपी मुख्यालय चम्बा अजय कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा। डीएसपी मुख्यालय चम्बा ने जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया में सही पाए, जिसके चलते थाना भरमौर के 2 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर पुलिस लाइन चम्बा भेजा गया जबकि एक होमगार्ड जवान को भी उसकी वाहिनी वापस भेज दिया है। इस बात की पुष्टि एसपी चम्बा ने की है।

Vijay