पार्किंग समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर लोग परेशान, नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन

Thursday, Sep 12, 2019 - 04:29 PM (IST)

सोलन (अमित) : सोलन के चंबाघाट क्षेत्र की समस्याओं से निजात दिलाने की यहां के लोगों ने नगर परिषद से मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पार्किंग, कूड़ा उठाना सहित अन्य समस्याओं को लेकर जनता परेशान हैं। चंबाघाट क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर यहां के लोगों ने नगर परिषद अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और लोगों को तुरंत ही समस्या से निजात दिलाने की मांग की। लोगों ने चंद्रकांता सूद के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया। लोगों ने मांग की कि क्षेत्र में कूड़ा उठाने की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। लोगों ने कहा कि नगर परिषद कूड़ा उठाने के दुकानदारों से भारी-भरकम पैसे तो वसूल रही है, लेकिन इस हिसाब से सुविधा न के बराबर है।

उन्होंने कहा कि कूड़े वाले के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। जिसके कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस क्षेत्र में पार्किंग स्थल न होने के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फोरलेन निर्माण कार्य के चलते यहां के आसपास के क्षेत्रों में लगी रेहड़ियों को हटा दिया गया औरअब रेहड़ियां उन स्थानों पर लग गई हैं जहां पर वाहनों के पार्किंग के लिए सुविधा थी। ऐसे में अब क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा न के बराबर हो गई है और इससे जनता परेशान हैं। लोगों ने नगर परिषद से इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।

 

 

Edited By

Simpy Khanna