खांसी, बुखार, जुकाम के लक्षण वाले व्यक्ति 104 या 1077 पर करें संपर्क : सीएमओ

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 05:58 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन गुप्ता नेे कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना पीड़ित रोगियों की संख्या देश, प्रदेश तथा जिला में बढ़ी है। साथ ही इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी चिंताजनक ढंग से बढ़ा है। इन आंकड़ों की समीक्षा में यह बात ध्यान में आई है कि बहुत से रोगी देरी से गंभीर अवस्था में अस्पताल में पहुंचे और यथासंभव प्रयासों के बावजूद इन रोगियों को न बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार और विभाग ने व्यापक प्रबंध किए हैं। जांच प्रक्रिया का विस्तार किया गया है और अब रैपिड एंटिजेन टेस्ट भी उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खांसी, बुखार, जुकाम जैसे लक्षणों को हल्के में न लें। ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में या हेल्पालाईन नंबर 104 या 1077 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि विभाग प्रत्येक व्यक्ति की जांच व उपचार सुनिश्चित करेगा। अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 रोगी के संपर्क में आए तो वे तुरंत स्वयं को क्वारंटाइन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा छुपाई गई जानकारी स्वयं उनके और उनके परिवार के लिए घातक हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News