राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में इस बार लोग करेंगे हैलीकॉप्टर की सैर

Saturday, Mar 10, 2018 - 10:44 PM (IST)

बिलासपुर: हर वर्ष 17 से 23 मार्च के मध्य बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में झूलों के रोमांच के साथ पैराग्लाडिंग के माध्यम से बंदलाधार से उड़ान भरने वाले मानव परिंदों को मेला मैदान में उतरते देखने का रोमांच ही बिलासपुर के इस नलवाड़ी मेले का एक मुख्य आकर्षण रहा है लेकिन इस बार लोगों को इस मेले में हैलीकॉप्टर की सैर करने का रोमांच व सुअवसर भी मिलेगा। इस हैलीकॉप्टर राइड का नाम प्रशासन ने  ‘मेरा सपना, आकाश से देखूं घर अपना’ रखा है। मात्र कुछ राशि खर्च कर बिलासपुरवासी हैलीकाप्टर में सैर करने का मजा इस मेले में ले पाएंगे, वहीं बिलासपुर शहर, मेले से भरे लुहणू मैदान व आसपास के क्षेत्रों व साइट्स का अवलोकन हवा में उड़ते हुए कर पाएंगे। इस मेले में हैलीकॉप्टर राइड उपलब्ध करवाने में प्रशासन सफल रहा तो बिलासपुर का यह नलवाड़ी मेला हिमाचल का पहला ऐसा मेला बन जाएगा, जहां हैलीकाप्टर की सवारी लोगों को मिलेगी। 

हैलीकॉप्टर राइड के लिए होंगे टैंडर
हिमाचल में चम्बा में मिंजर व रामपुर में लवी जैसे अंतर्राष्ट्रीय मेलों के साथ सुजानपुर का होला मेला सहित अन्य कई राज्य स्तरीय मेले भी हैं लेकिन अब तक अंतर्राष्ट्रीय मेलों में भी हैलीकॉप्टर की सवारी आज तक लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाई है। इस बार अनोखी पहल करते हुए बिलासपुर जिला प्रशासन ने हैलीकॉप्टर सेवा से जुड़े एक्सपटर््स से संपर्क साधा व जिसके बाद एक्सपर्ट्स की टीम ने शनिवार को बिलासपुर आकर साइट्स का निरीक्षण किया व इसे हैलीकॉप्टर राइड के अनुकूल करार दे दिया है। अब प्रशासन हैलीकॉप्टर राइड उपलब्ध करवाने के लिए टैंडर करने की सोच रहा है ताकि पारदर्शिता बनी रहे व हैलीकॉप्टर के राइड्स के रेट भी लोगों की जेबों के अनुकूल रह सकें।