फेसबुक लाइव पर लोगों की सुनी समस्याएं जल्द होंगी हल  : बाली

Tuesday, Oct 03, 2017 - 11:37 AM (IST)

शिमला: लोगों की समस्याओं को लेकर एक बार फिर 3 माह बाद प्रदेश परिवहन एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री जी.एस. बाली लोगों से मुखातिब हुए। सोमवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से इस दौरान प्रदेशभर से लोगों ने परिवहन विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग व तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं से बाली को अवगत करवाया। लोगों की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के लिए परिवहन मंत्री मंगलवार को शिमला पहुंच रहे हैं और इस दौरान वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। परिवहन मंत्री ने इस दौरान लोगों की ओर से पूछे गए दर्जनों सवालों के भी जवाब दिए। एच.आर.टी.सी. सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ओर से इस दौरान स्थायी पैंशन को लेकर जब सवाल किया गया तो बाली ने कहा कि इस मामले को 3 से 4 बार कैबिनेट में ले जा चुके हैं लेकिन कैबिनेट ने देनदारियों को निगम पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी को कर्मचारी अपनी समस्याएं बता सकते हैं।

बाली ने कहा कि वह हमेशा सीएम का करते है सम्मान 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोई पैंशन का मामला लंबित नहीं है। एक अन्य शिकायतकत्र्ता राहुल की ओर से इस दौरान दीवाली सीजन में चंडीगढ़ से अतिरिक्त बस सेवा चलाए जाने की मांग रखी गई। इस पर बाली ने डिमांड को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाए जाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त परिवहन मंत्री ने हाल ही में वक्र्स मैनेजर व ट्रैफिक मैनेजर के पदों के लिए मांगे गए आवेदन पर कहा कि कार्यकारी निदेशक को जल्द पेपर लेने के निर्देश दिए हैं। कुछ ही दिनों में इस बारे में विज्ञापन निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री से मतभेद पर बाली ने कहा कि वह हमेशा से मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं लेकिन कई बार व्यू प्वाइंट कुछ और होता है और इसको लेकर उनसे चर्चा की जाती है। बेरोजगारी भत्ते को लेकर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें मैनिफैस्टो बनाने को लेकर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, वह उन्होंने बखूबी निभाई है और उसे पूरा भी किया गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का मुद्दा कांग्रेस के मैनिफैस्टो में था जिसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता थी।