लोगों को लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, डोहलु नाला टोल प्लाजा पर मिल रहा FASTag

Tuesday, Dec 17, 2019 - 01:00 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): जिला कुल्लू के चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-तीन स्थित डोहलूनाला में पिछले महीने शुरू हुए टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए अब लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। डोहलूनाला में लगे टोल प्लाजा को लेकर पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा भी किया था। अब इस टोल प्लाजा में लाइन से बचने के लिए एक नई फास्टैग की सुविधा शुरू हो गई है। लोगों को टोल प्लाजा और एसबीआई समेत अन्य बैंकों के काउंटर पर फास्टैग मिल रहे हैं। इन टैगों को गाड़ी के अगले शीशे विंड स्क्रीन पर लगाने से लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिलेगा।

दरअसल, इन फास्टैग को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना होगा। प्लाजा में लगा बारकोडर इस टैग को चलती कार में अपने आप स्कैन कर लेगा। परिणामस्वरूप आपके खाते से मोबाइल की तरह अपने आप पैसे कट जाएंगे। मंगलवार बड़ी संख्या में लोग फास्ट टैग लेने डोहलूनाला स्थित टोल प्लाजा के दफ्तर पहुंचे थे। हालांकि, पहला दिन होने के चलते बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी होने पर अधिकतर वाहन चालक लाइन से ही पर्ची कटाकर आगे बढ़ते नजर आए। टोल प्लाजा के इंचार्ज हरि ने बताया कि रविवार से फास्ट टैग से टोल कटना शुरू हो गया है।

वही, एनएचएआई के अधिकारी रोहित शर्मा ने बताया कि कुल्लू-मनाली एनएच तीन स्थित डोहलूनाला में लगे टोल प्लाजा में अब वाहन चालकों को फास्टैग से टोल टैक्स देना होगा। इसमें कार, जीप, वैन तथा लाइट मोटर व्हीकल में एक तरफा का टैक्स 30 रुपये देना होगा, जबकि एक दिन के भीतर आना-जाना 45 रुपये, 50 से अधिक यात्रियों वाले वाहनों को महीना का 1015 रुपये देना होगा। लाइट कामर्शियल वाहन, लाइट गुड्स वाहन या मिनी बस का एक तरफा 50, आना-जाना 75, महीना का 1635 रुपये, बस या ट्रक का क्रमश: 105, 1550 और 3430, थ्री एक्सल कामर्शियल वाहन को क्रमश: 110, 170 और 3740 रुपये, भारी वाहन या मशीनरी को 160, 240 और महीने का 5375 रुपये टैक्स चुकाना होगा।

Edited By

Simpy Khanna