जल्द ही क्षेत्रीय अस्पताल में ''इस'' सुविधा का लाभ उठा पाएंगे लोग

Thursday, Feb 08, 2018 - 11:08 AM (IST)

बिलासपुर : बुजुर्गों व दिव्यांग मरीजों की सुविधा के लिए कई वर्ष पूर्व बनी क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की ट्रामा सैंटर व वार्ड की 2 लिफ्टों को शुरू कर दिया है। ट्रामा सैंटर व वार्ड की लिफ्ट शुरू होने से मरीजों को अब अस्पताल के महिला व पुरुष वार्ड की तीसरी मंजिल में आने जाने के लिए सीढिय़ां चढऩे का झंझट खत्म होने से राहत की सांस ली है, लेकिन ओ.पी.डी. भवन में बनी लिफ्ट अभी भी बंद पड़ी हुई है जिसके चलते मरीजों विशेष रूप से बुजुर्गों व दिव्यांगों को सीढ़ियां चढ़ कर जाना पड़ रहा है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल के कर्मचारियों को लिफ्ट आपरेट करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा
गौरतलब है कि कई वर्ष पहले अस्पताल प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को अस्पताल में लिफ्टों का निर्माण करने की राशि प्रदान की थी, लेकिन विभाग ने राशि के पूरा खर्च होने की बात कह कर इसका कार्य अधर में ही लटका दिया था, लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल के प्रशासन ने पुराने दस्तावेजों को लोक निर्माण विभाग के सामने प्रस्तुत किया, जिसमें अस्पताल का काफी बजट लोक निर्माण विभाग के पास लंबित पड़ा हुआ था। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के विद्युत विंग ने बुधवार को अस्पताल के वार्ड व ओ.पी.डी. की दोनों लिफ्टों को शुरू कर दिया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों को लिफ्ट आपरेट करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।