यहां अपने ही खेतों से घास काटने से डर रहे लोग, पढ़ें क्या हैं वजह ?

Friday, Aug 04, 2017 - 02:22 PM (IST)

कलरी : हिमाचल प्रदेश में घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली दबला पंचायत के पलसोटी, राव तथा कर्नवाड़ी गांव में बिजली के खंभों, तारों के आसपास उगी झाड़ियों व पेड़ों की टहनियों की कटिंग न होने के चलते ग्रामीण अपने खेतों से घास काटने से भी डर रहे हैं। युवक मंडल के प्रधान निशांत और सलाहकार सचिन शर्मा ने बताया कि कोठी पंचायत में कुछ जगहों पर अभी भी कई साल पुराने लकड़ी के खंभे हैं जोकि गल-सड़ चुके हैं तथा कुछ खंभों को तो पेड़ों के सहारे लोहे की तारों से बांध कर खड़ा किया गया है जोकि हादसों को न्यौता दे रहे हैं।

बरसात में पेड़ों की टहनियां तारों को छू रही 
उन्होंने कहा कि पेड़ों की टहनियों की समय पर कटिंग न होने के कारण शार्ट-सॢकट होने के कारण महीने में कई बार बत्ती गुल होती है। उधर, विद्युत विभाग घुमारवीं के एस.डी.ओ. देसराज ने बताया कि विभाग समय-समय पर तारों को छूने वाले पेड़ों की टहनियों की कटिंग करता रहता है। अगर अभी बरसात में पेड़ों की टहनियां तारों को छू रही होंगी तो दोबारा पेड़ों की टहनियों की कटिंग करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली के पुराने खंभे जो सड़ गए हैं, उन्हें शीघ्र बदल दिया जाएगा। कुछ खंभे विभाग द्वारा बदले भी जा चुके हैं।