टांडा अस्पताल मेंं पीने के पानी को भटक रहे लोग, प्रशासन अनजान

Saturday, Aug 25, 2018 - 08:03 PM (IST)

कांगड़ा: डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में शनिवार सुबह से ही पीने का पानी न होने के कारण लोग खाली पानी की बोतलें लेकर इधर-उधर भटकते देखे गए। हमीरपुर के गलोट से अपने ससुर को लेकर टांडा अस्पताल आए मुकेश कुमार ने बताया कि वह सुबह से ही पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इसी प्रकार नादौन से उर्मिला ने कहा कि अस्पताल की किसी भी मंजिल में वाटर कूलर नहीं लगा है तथा जहां धरातल में पानी की व्यवस्था कर रखी है, वहां पर पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीने का पानी हरेक मंजिल में उपलब्ध होना चाहिए। जब इस बारे में संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे कोई भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अभी टांडा में आई.पी.एच. विभाग को पानी मुहैया करवाने के लिए कहेंगे।

Vijay