दीवाली पर घर पहुंचने के लिए मौत का सफर तय कर रहे लोग

Wednesday, Nov 07, 2018 - 09:17 AM (IST)

नाहन: दीवाली पर्व को लेकर जहां कई दिन पहले से ही लोगों में उत्साह देखने को मिलता है, वहीं पर्व से एक दिन पहले लोगों में छुट्टियों के चलते घर पहुंचने की होड़ आम देखी जाती है। इसी कड़ी में आज भी जिला मुख्यालय नाहन से ग्रामीण क्षेत्रों में अपने घरों तक पहुंचने के लिए लोगों में काफी होड़ देखने को मिली। एकाएक यात्रियों के बढ़ जाने से बसों में सुबह से ही काफी भीड़ रही और दिनभर यह क्रम जारी रहा। घरों तक पहुंचने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर बसों की छतों पर सफर करते हुए भी नजर आए। 

उल्लेखनीय है कि जिला में कई बड़े बस हादसे सामने आ चुके हैं जिनमें दर्जनों लोगों को अपनी कीमती जिंदगी से हाथ धोना पड़ा था। उधर, जिला के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की संख्या भी बहुत कम है, ऐसे में इस प्रकार के मौकों पर बसों की छतों पर सफर करना लोगों की मजबूरी भी बन जाती है। आर.टी.ओ. नाहन सुनील शर्मा का कहना है कि बसों की छतों पर सफर नहीं करना चाहिए। इसके लिए चालकों व परिचालकों को यात्रियों को रोकना चाहिए। यदि किसी बस की छत पर सफर करते हुए यात्री पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होती है। 

Ekta