जब बर्फ के बीच घंटों तक फंसी रहीं 24 जिंदगियां, प्रशासन ने ऐसे किया Rescue

Friday, Oct 04, 2019 - 10:42 PM (IST)

चम्बा: पांगी-चम्बा मार्ग के बीच आते साच दर्रे पर शुक्रवार को आधा फुट बर्फबारी होने की वजह से 24 लोगों की जान आफत में पड़ गई। किसी तरह उक्त लोग वापस बगोटू पहुंचे और वहां मौजूद एक होटल में पनाह ली। मौसम बेहद खराब था, जिसके चलते रात को बगोटू में रुकना इन लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं था लेकिन पांगी वापस पैदल पहुंच पाना भी संभव नहीं था क्योंकि उनकी दोनों गाडिय़ां बीच रास्ते में बर्फबारी की वजह से फंस गई थीं। किसी तरह से इस स्थिति के बारे में पांगी प्रशासन को शाम करीब 6 बजे सूचना मिली, जिस पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए घाटी मुख्यालय किलाड़ से बस भेज कर बगोटू में फंसे इन लोगों को वापस सुरक्षित किलाड़ पहुंचाया।

5 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित किलाड़ पहुंचाया

पांगी प्रशासन ने 5 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि ये लोग 2 टैक्सियों में सवार होकर पांगी से चम्बा आ रहे थे कि रास्ते में बर्फबारी शुरू हो गई लेकिन इसे हल्के में लेते हुए ये लोग साच दर्रे की ओर बढ़ते चले गए लेकिन आधा फुट ताजा हिमपात होने की वजह से गाड़ियों को आगे व पीछे ले जाना संभव नहीं हो पाया। इसी के चलते इन लोगों की जान आफत में फंस गई थी। एसडीएम पांगी वी भारती ने बताया के साच पास मार्ग में भारी बर्फबारी के कारण उक्त स्थान पर 2 टैक्सियां फंसी हुई थीं। सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा वहां फंसे 24 लोगों को वापस बस के माध्यम से पांगी लाया गया है।

Vijay