हुरंग व शलिंगचा पंचायत के लोगों ने चक्का जाम कर रोके पैराग्लाइगर ऑप्रेटर्ज के वाहन, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 10:17 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): कुल्लू जिला के तहत फोजल के गांव हुरंग और शलिंगचा पंचायत के लोगों ने चक्का जाम कर पैराग्लाइगर ऑप्रेटर्ज के वाहनों को रोका। ओवरस्पीड में पैराग्लाइगर ऑप्रेटर्ज द्वारा वाहनों को ओवरस्पीड में चलाने को लेकर दोनों पंचायतों के लोगों ने यह चक्का जाम किया। वहीं चक्का जाम की सूचना मिलने पर पतलीकूहल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा स्थित को संभाला। गौर रहे कि पर्यटन सीजन आजकल चरम पर है। पतलीकूहल से डोभी तक पैराग्लाइडिंग एजैंटों की दुकानें लगी हुई हैं। बुकिंग होने के बाद पर्यटकों को वाहन के माध्यम से फोजल के दोनों गांवों के मध्य से टेक ऑफ प्वाइंट फ्लाइन की ओर ले जाया जाता है।
PunjabKesari, Protest Image

दोनों पंचायतों के लोगों का कहना है कि पैराग्लाइगर ऑप्रेटर्ज के वाहन ओवरस्पीड में जाते हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं हुरंग पंचायत के प्रधान रामनाथ ने कहा कि पैराग्लाइगर ऑप्रेटर्ज द्वारा वाहनों में क्षमता से अधिक पर्यटकों को बिठा कर अवैध रूप से ढोया जा रहा है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि फोजल से टेक ऑफ प्वाइंट फ्लाइन के बीच तकरीबन 2 स्कूल आते हैं, जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बारे में डीसी और एसडीएम मनाली को लिखित में अवगत करवा दिया गया ह, परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News