संकट के समय गुरुद्वारा सिंह सभा बनी लोगों का सहारा, गरीबों को बांटा जा रहा लंगर

Thursday, Apr 09, 2020 - 01:40 PM (IST)

सोलन(पाल): हिमाचल प्रदेश के सोलन मेें कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन तो घरो में बैठे लोगों की मदद कर रहा है। वहीं सामाजिक संस्थाएं लोगों के सहयोग के लिए आगे आ चुकी है। गुरुद्वारा साहिब सपरून में भी ऐसे मजबूर लोगों के लिए लगातार भोजन और चाय की व्यवस्था कर दी गई है। जहां भूख से बिलखते लोगों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान मन मोहिंदर सिंह ने बताया कि सभा का प्रयास है कि वह ज्यादा से ज्यादा उन लोगों की सहायता करें जो मजबूर और गरीब है।

जिनके पास खाने-पीने को कुछ नहीं है और पैसे भी खत्म हो चुके है। उनको ध्यान में रखते हुए गुरद्वारा साहिब सपरून में अटूट लंगर का प्रबंध किया गया है। जिसमें वह आकर खाना खा सकते है। उन्होंने बताया कि खाना नियमों का पालन करते हुए ही वितरित किया जा रहा है। किसी भी तरह से भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाता है। अगर वास्तव में किसी को खाने की जरूरत है तो वह यहां आकर अपनी भूख मिटा सकता है।

kirti